अकाली दल भर्ती अभियान: विभिन्न शख्सियतें अरदास में हुई शामिल
अमृतसर, 18 मार्च (जसवंत सिंह जस्स) - श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, वरिष्ठ अकाली नेता सुरजीत सिंह रखड़ा, बीबी किरणजोत कौर, सुच्चा सिंह छोटेपुर बीबी परमजीत कौर गुलशन, बाबा सरबजोत सिंह बेदी, बाबा सेवा सिंह रामपुर खेड़ा, हरबंस सिंह मंझपुर, अमरीक सिंह शाहपुर, गुरिंदर सिंह गोगी और अन्य प्रमुख अकाली नेता और शख्सियतें भी अकाली दल की भर्ती मुहिम के शुभारंभ के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
#अकाली दल भर्ती अभियान
# अरदास