अमृतसर पुलिस ने 5.2 किलो हेरोइन की बरामद  

अमृतसर (पंजाब), 23 मार्च - अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, "अमृतसर पुलिस ने 5.2 किलो हेरोइन बरामद की है। हमने इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी सरगना मंदीप कौर नाम की एक महिला है जो कि खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपना ड्रग नेटवर्क चलाती थी। उसने पाकिस्तान में कई ड्रग तस्करों से अपने संबंध स्थापित किए। इनके साथ एक और आरोपी है लेकिन हम अभी उसका नाम उजागर नहीं कर रहे हैं। 

#अमृतसर
# पुलिस
# हेरोइन