अमृतसर ग्रामीण सीआईए स्टाफ ने 2 अवैध पिस्तौलों के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार
अटारी, (अमृतसर) 15 मार्च (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह अटारी) – ज़िला पुलिस प्रमुख अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, सीआईए स्टाफ, अमृतसर ग्रामीण ने दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी को मुखबर खास द्वारा सूचना मिली थी कि काका सिंह उर्फ काका पुत्र निहाल सिंह निवासी गांव झंजोटी तथा करनबीर सिंह उर्फ नंदी पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव झंजोटी अवैध हथियार सप्लाई करने का काम करते हैं तथा मोटरसाइकिल नंबर पीबी-02-डीवाई-8052 पर सवार होकर झंजोटी से खासा क्षेत्र में जा रहे हैं, जिनसे अभी भी अवैध हथियार बरामद हो सकते हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर दी और संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी। नाकाबंदी के दौरान दो युवक उक्त मोटरसाइकिल पर झंजोटी व रामतीर्थ की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देखकर वे पीछे मुड़ने लगे। पुलिस पार्टी ने उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तथा उनकी तलाशी ली। उनसे दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल तथा मैगजीन बरामद की गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।