350वीं शताब्दी को लेकर उच्च स्तरीय तालमेल कमेटी की बैठक अब 8 जुलाई की बजाय 14 को होगी - धामी
अमृतसर, 4 जुलाई (जसवंत सिंह जस्स)- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई दयाला जी, भाई सती दास जी और भाई मती दास जी की 350वीं शहीदी शताब्दी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें गुरुगद्दी दिवस के संबंध में एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा गठित उच्च स्तरीय तालमेल कमेटी की बैठक अब 8 जुलाई की बजाय 14 जुलाई को होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नण ने बताया कि शिरोमणि कमेटी द्वारा इस ऐतिहासिक शताब्दी के समारोह को यादगार और प्रभावी बनाने के लिए पिछले दिनों शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष द्वारा एक उच्च स्तरीय तालमेल कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी बैठक पहले 8 जुलाई को होनी थी, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से अब यह 14 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक शिरोमणि कमेटी के मुख्य कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे होगी, जिसमें विभिन्न सिख व पंथक संगठनों के नेता तथा सिख विद्वानों को शामिल किया गया है।