भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरा टेस्ट दिन 3 - इंग्लैंड 407 पर ऑलआउट

एजबेस्टन, 4 जुलाई - तीसरे सत्र में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की घातक गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे। इस आधार पर भारत ने 180 रन की बढ़त हासिल कर ली है।77/3 के स्कोर से तीसरे दिन का खेल शुरू करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआत में ही दो झटके लगे थे।  मोहम्मद सिराज ने दिन के दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए। पहले उन्होंने जो रूट (22) को पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को भी पवेलियन की राह दिखाई। वह खाता भी नहीं खोल पाए। 84 के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ संकटमोचक साबित हुए। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 368 गेंदों में 303 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया जबकि स्मिथ ने 137 गेंदों में अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। 

#भारत
# इंग्लैंड