त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति ने PM Modi को प्रदान किया सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो), 4 जुलाई - त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, "द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो" प्रदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान "द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो" से सम्मानित किए जाने पर मैं आपका आपकी सरकार और आपके लोगों का हृदय से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं। यह सम्मान हमारे दोनों देशों की साश्वत और गहन मित्रता का प्रतीक है। मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझागौरव के रूप में स्वीकार करता हूं। इस सम्मान का पहली बार किसी फॉरेन लीडर को दिया जाना हमारे विशेष संबंधों की गहराई को दर्शाता है। यह संबंध हमारे साझा इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है। 180 साल पहले भारत से जो लोग यहां आए थे उन्होंने हमारी मित्रता की नींव रखी थी, भले ही उनके हाथ खाली थे लेकिन उनके मन भारतीय सभ्यता संस्कृति और विविधता से समृद्ध थे, उन्होंने आपसी सौहार्द्र और सद्भाव के जो बीज बोए थे वह आज त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रति साकार हो रहे हैं। यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय द्वारा हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजो कर रखा गया है। राष्ट्रपति कंगालू जी और प्रधानमंत्री कमला जी इस समुदाय की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर हैं। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक मेलजोल कदम-कदम पर दिखाई देता है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति कंगालू जी के पूर्वज संत तिरुवल्लुवर जी की धरती तमिलनाडु से थे। संत तिरुवल्लुवर जी ने कहा था कि मजबूत देशों के पास 6 चीजें होनी चाहिए - वीर सेना, देशभक्त नागरिक, संसाधन, अच्छे जन प्रतिनिधि, मजबूत डिफेंस और ऐसे मित्र देश जो हमेशा साथ खड़े रहें। त्रिनिदाद और टोबैगो भारत के लिए वैसा ही मित्र देश है। 

#त्रिनिदाद और टोबैगो
# राष्ट्रपति
# PM Modi