बारिश के कारण परिवार की छत गिरी, परिवार का सदस्य घायल

ओठिया, अमृतसर, 7 जुलाई (गुरविंदर सिंह छीना)- अमृतसर की अजनाला तहसील के अंतर्गत ईसापुर गांव में आज भारी बारिश के कारण एक गरीब परिवार की छत गिरने की खबर है। इस संबंध में गांववासियों ने बताया कि गांव के गरीब परिवार पाल सिंह और उसकी पत्नी की मौत हो गई। घर में दो लड़कियां और एक लड़का रहता था। वे दोपहर को कमरे में सो रहे थे। आज हुई तेज बारिश के कारण उनके कमरे की छत अचानक गिर गई। उन्हें भी गंभीर चोटें आईं और घर का सामान टूट गया। गांववासियों ने इस गरीब परिवार का मरहम-पट्टी कर उपचार करवाया। बता दें कि आज हुई तेज बारिश के कारण अनाज मंडी अजनाला में खुले आसमान के नीचे पड़ी मक्की को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसी तरह अजनाला में हुई बारिश के दौरान सहकारी कृषि बैंक अजनाला की जर्जर इमारत की छत से बारिश का पानी बैंक में घुसने के कारण बैंक का पूरा कामकाज भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। 

#बारिश के कारण परिवार की छत गिरी
# परिवार का सदस्य घायल