नशा तस्कर के घर पर चला पीला पंजा
बाबा बकाला साहिब, (अमृतसर), 29 मार्च (शेलिंदरजीत सिंह राजन) - आज यहां ऐतिहासिक नगर बाबा बकाला साहिब में नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी की। इससे पहले हलका बाबा बकाला साहिब के खिलचियां थाने के गांव भौरसी राजपूतों में नशे के खिलाफ चल रही युद्ध मुहिम के बारे में एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि यहां पर एक परिवार पर कई मामले दर्ज हैं और एनडीपीएस के भी मामले हैं और पुलिस प्रशासन ने सिविल प्रशासन के साथ मिलकर उसके घर को ध्वस्त कर दिया। बाबा बकाला साहिब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एडीजीपी एमएफ फारूकी ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के तहत की गई है।