वरिंदर सिंह फौजी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा  

अजनाला, (अमृतसर), 27 मार्च (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - भाई अमृतपाल सिंह के साथी वरिंदर सिंह फौजी को अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। यह जानकारी डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह औलख ने ‘अजीत’ से बातचीत करते हुए दी।

#वरिंदर सिंह फौजी
# पुलिस रिमांड