भक्तों के जयकारे से गूंजा मां Vaishno Devi का दरबार, Navratri में लगी श्रद्धालुओं की कतार

कटरा (जम्मू-कश्मीर), 31 मार्च - फूलों से सज गया दरबार....भक्तों की लगी कतार...मां अंबे की जय-जयकार। आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी धाम इस बार नवरात्रि के पावन अवसर पर स्वर्ग सा दिखाई दे रहा है। भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं और सभी देवी मां के जयकारे लगा रहे हैं। इस बार नवरात्रि में माता वैष्णो देवी धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए ये यात्रा बेहद खास दिखाई पड़ रही है। झूमते-नाचते हुए श्रद्धालु मां के दरबार में अर्जी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं की आंखों में चमक है और हर तरफ जयकारे सुनाई दे रहे हैं। साथ ही श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। 

#भक्तों
# मां Vaishno Devi
# Navratri