अमृतसर: खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में फोरेंसिक टीम ने की जांच  

अमृतसर (पंजाब), 15 मार्च - अमृतसर के खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में फोरेंसिक टीम ने जांच की, जहां कल रात ग्रेनेड फेंका गया था। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।

#अमृतसर
# खंडवाला
# ठाकुरद्वारा मंदिर
# फोरेंसिक टीम