अमृतसर की बेटी बनी ऑस्ट्रेलियाई महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की उप-कप्तान

छेहरटा (अमृतसर), 1 मार्च (प्रेस विज्ञप्ति) - एक पंजाबी लड़की ने ऑस्ट्रेलियाई महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में अपनी बड़ी पहचान बनाई है। चयन के बाद हसरत ने अपने पिता की इच्छा पूरी की और जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए 10 विकेट लिए। भारतीयों, विशेषकर पंजाबियों को उनकी उपलब्धि पर गर्व है और आस्ट्रेलियाई लोग भी बहुत खुश हैं। जनवरी माह में हसरत गिल को ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 क्रिकेट टीम का उपकप्तान चुना गया था और हसरत की इस उपलब्धि पर उनके जन्मस्थान संधू कालोनी व पैतृक गांव बासरके गिला छेहरटा में खुशी का माहौल था।

#अमृतसर
# क्रिकेट टीम
# उप-कप्तान