दुष्कर्म के आरोपी पास्टर बजिंदर को मानसा जेल में किया बंद 

मानसा, 1 अप्रैल (बलविंदर सिंह धालीवाल) - दुष्कर्म के एक मामले में मोहाली की विशेष अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद पास्टर बजिंदर सिंह को मानसा जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया है। उसे भारी सुरक्षा के साथ यहां जेल लाया गया।

#दुष्कर्म के आरोपी पास्टर बजिंदर को मानसा जेल में किया बंद