मेहतपुर 19 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या


मेहतपुर, (जालंधर), 1 अप्रैल (लखविंदर सिंह) - 19 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात काम से घर लौटते समय एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजवीर डेविड पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गांव हरिपुर के रूप में हुई है। उनका शव मेहतपुर से हरिपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क के पार खेतों में मिला। 

#मेहतपुर