विपक्ष ने आज तक किसी भी मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात नहीं की - चिराग पासवान

दिल्ली, 3 अप्रैल - वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कुछ भी मोदी सरकार लेकर आती है उनके (विपक्ष) लिए वह दिन काला दिन हो जाता है। झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई है। प्रणाली को यदि मजबूत बनाया जा रहा है या सशक्त बनाया जा रहा है, महिलाओं के अनुकूल बनाया जा रहा है तो उन्हें (विपक्ष) चिंता क्यों हो रही है? अगर कांग्रेस को इस विषय की इतनी ही चिंता थी तो कल विपक्ष के नेता सदन में खुद इस पर बोलते लेकिन जब चर्चा हो रही थी तो नेता प्रतिपक्ष खुद सदन से गायब थे। विपक्ष ने आज तक किसी भी मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात नहीं की है।

#विपक्ष ने आज तक किसी भी मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात नहीं की - चिराग पासवान