पुणे कार दुर्घटना मामले पर पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का बयान 

पुणे (महाराष्ट्र), 27 मई - पुणे कार दुर्घटना मामले पर पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया, "19 मई को सुबह करीब 11 बजे ससून अस्पताल में लिया गया खून का नमूना अस्पताल के कूड़ेदान में फेंक दिया गया और दूसरे व्यक्ति का खून का नमूना लिया गया और फोरेंसिक लैब में भेजा गया...सीएमओ श्रीहरि हाल्नोर ने इस खून के नमूने को बदल दिया। जांच के दौरान हमने पाया कि ससून के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी अजय तावरे के निर्देश पर श्रीहरि हल्नोर ने इसे बदला था। 

#पुणे कार दुर्घटना मामले पर पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का बयान