श्रीनगर की डल झील में पर्यटक शिकारा का लेते दिखे आनंद
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 25 मार्च - श्रीनगर घूमने आए पर्यटकों ने डल झील में खूबसूरत सुबह का आनंद लिया, ठंड के मौसम ने कश्मीर की डल झील की मनमोहक सुंदरता में चार चांद लगा दिए। शिकारे के शांत पानी पर तैरते हुए ये मनमोहक दृश्य पर्यटकों को खूब लुभा रहे थे। गर्म कपड़ों में लिपटे पर्यटकों ने ठंडी पहाड़ी हवा और झील के ऊपर मंडराती धुंध का आनंद लिया। कई लोग नाव की सवारी करते हुए दिखे।
#श्रीनगर
# डल झील
# पर्यटक
# शिकारा