श्रीनगर में ‘गोंगुल’ नामक तीन दिवसीय कृषि-तकनीक मेला किया गया आयोजित 

श्रीनगर, 7 मार्च - श्रीनगर में किसानों, उत्पादकों और युवा उद्यमियों के लाभ के लिए ‘गोंगुल’ नामक तीन दिवसीय कृषि-तकनीक मेला आयोजित किया गया। इसका आयोजन शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। युवा उद्यमियों के लिए रोजगार का स्रोत बनाने के उद्देश्य से इस विश्वविद्यालय द्वारा यह पहल की गई। प्रतिभागियों ने यह भी मांग की कि अधिकारियों को कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर भी ऐसी गतिविधियाँ जारी रखनी चाहिए।
 

#श्रीनगर
# कृषि-तकनीक मेला