खराब मौसम की वजह से चंडीगढ़-श्रीनगर उड़ानें रद्द 

एस. ए. एस. नगर, 27 जनवरी (कपिल वधवा) – श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से आज चंडीगढ़-श्रीनगर रूट की उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट नंबर 262/6352 (श्रीनगर-चंडीगढ़-श्रीनगर) और फ्लाइट नंबर 874/6041 (चंडीगढ़-श्रीनगर-चंडीगढ़) आज के लिए कैंसिल कर दी गई हैं।

फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी हुई। यह जानकारी शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट ने शेयर की। अधिकारियों के मुताबिक, मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट्स फिर से शुरू की जाएंगी।

#खराब मौसम की वजह से चंडीगढ़-श्रीनगर उड़ानें रद्द