SYL मुद्दा: पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग शुरू
चंडीगढ़, 27 जनवरी (दविंदर)- सतलुज यमुना लिंक नहर के विवाद का हल निकालने के लिए हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच चंडीगढ़ में एक बार फिर मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग पर केंद्र सरकार भी नज़र रख रही है। पहले यह मीटिंग सेक्टर 3 में हरियाणा निवास में होनी थी, लेकिन आखिरी समय में जगह बदलकर ताज होटल कर दी गई। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ताज होटल पहुंच गए हैं और मीटिंग शुरू हो गई है।
इस मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 26 जनवरी को शाम 6 बजे सीनियर अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी ताकि इस मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पर बात हो सके।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल की अध्यक्षता में नायब सिंह सैनी और भगवंत मान के बीच पिछली मीटिंग पिछले साल 9 जुलाई और 5 अगस्त को हुई थीं, लेकिन कोई हल नहीं निकला था। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद हरियाणा और पंजाब एक बार फिर पानी के मुद्दे पर जॉइंट मीटिंग कर रहे हैं।

