कनाडा से 10 दिन बाद गांव गुरम पहुंचा राजप्रीत का शव
महल कलां, 26 जनवरी (अवतार सिंह अणखी) - गांव गुरम (बरनाला) के किसान परिवार से जुड़े युवक राजप्रीत सिंह का शव कनाडा के ब्रैम्पटन में मौत के 10 दिन बाद आज गांव गुरम पहुंचा। मृतक युवक के पिता कुलवंत सिंह गुरम ने भारी मन से बताया कि अपने इकलौते प्यारे बेटे राजप्रीत के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद में उन्होंने लगभग 20 लाख का कर्ज लेकर उसे अप्रैल 2024 में स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा था। 17 जनवरी को उसकी मौत की दुखद खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
#कनाडा से 10 दिन बाद गांव गुरम पहुंचा राजप्रीत का शव



