हरियाणा में कांग्रेसियों को हारने का प्रशिक्षण देकर गए राहुल गांधी - अनिल विज
यमुनानगर, 26 जनवरी (कुलदीप सैनी) - 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली वही कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी हारने का प्रशिक्षण है और वे हरियाणा कांग्रेस को भी वही सिखाने आए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक टूटी-फूटी पार्टी है और देश में लगातार पराजय का सामना कर रही है। राहुल गांधी द्वारा भाजपा को विदेशी बताने पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी स्वयं विदेशी पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। इसके अलावा विजेंद्र सिंह की रथ यात्रा पर चुटकी लेते हुए अनिल विज ने कहा कि वह केवल अपना भाव बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयास कर रहे हैं, जिससे किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा।

