जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड में 24 से 28 मार्च तक बदलेगा मौसम
नई दिल्ली, 23 मार्च - पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सोमवार से फिर मौसम के मिजाज में बदलाव आने वाला है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 से 28 मार्च तक आंधी, तूफान और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है। देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस से क्रमिक वृद्धि की संभावना है। 22 मार्च को देश में रायलसीमा के अनंतपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली में सूरज का ताप बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 24-28 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 26 मार्च को कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। 24-27 मार्च तक हिमाचल प्रदेश और 26 और 27 मार्च को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।