लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, मंडी जिला के सभी शिक्षण संस्थान बंद
* कृष्ण भोज, पधर
मंडी , 25 अगस्त -हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। द्रंग क्षेत्र समेत पूरे मंडी जिला में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। चौहारघाटी के बरोट क्षेत्र में ऊहल नदी उफान पर है, वहीं क्षेत्रीय खड्ड-नाले भी रौद्र रूप धारण किए हुए हैं। तेज बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और चट्टानें गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही मुश्किल हो गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को भारी बारिश और फ़्लैश फ्लड की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि निचले और मध्यम ऊँचाई वाले क्षेत्रों में नदी-नाले किसी भी समय उफान पर आ सकते हैं। लोगों को यात्रा करने और जलस्त्रोतों के समीप जाने से बचने की हिदायत दी गई है।
सभी शिक्षण संस्थान बंद
भारी बारिश और आपदा जैसी संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन मंडी ने सोमवार को पूरे जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और आईटीआई में अवकाश घोषित किया है। इससे पहले यह छुट्टी केवल कुछ उपमंडलों तक सीमित थी, लेकिन लगातार नुकसान की सूचनाओं और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने पूरे जिला में शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित करने के आदेश जारी किए।