पठानकोट एयरपोर्ट रोड चक्की नदी में समाई
पठानकोट, 25 अगस्त (विनोद)- चक्की नदी में बढ़ते पानी के कारण पठानकोट एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पूरी तरह से चक्की नदी में समा गई है, जिससे एयरपोर्ट और पठानकोट का संपर्क टूट गया है। गौरतलब है कि यह सड़क 10 से 12 गांवों को पठानकोट से जोड़ती है और 21 जुलाई को चक्की नदी में बढ़ते पानी के कारण इस सड़क का आधा हिस्सा टूट गया था। इस संबंध में लोगों ने बताया कि उन्हें रोज़ाना कई गांवों से आना-जाना पड़ता है, वे काम के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते थे और उनके बच्चे भी इसी सड़क से स्कूल आते-जाते थे, लेकिन सड़क पूरी तरह से चक्की नदी में समा जाने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने वहां बैरियर लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी है, जिससे इस सड़क से जुड़े लोग काफी परेशान हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क पंजाब व हिमाचल से संबंधित है, जिसके चलते लोगों ने अपील की है कि पंजाब सरकार व हिमाचल सरकार मिलकर लोगों की समस्या का समाधान निकालें।