शिक्षक दिवस पर देश भर के 45 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

नूरपुर बेदी, (रूपनगर), 25 अगस्त (हरदीप सिंह ढींडसा) - भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 प्रदान करने की घोषणा की है, जिसमें पंजाब से एकमात्र शिक्षक नरिंदर सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जंडियाली, जिला लुधियाना का चयन हुआ है, जबकि चंडीगढ़ से शिक्षिका प्रवीण कुमारी राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का चयन हुआ है।

#शिक्षक दिवस पर देश भर के 45 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार