ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण टूटने लगा आहली कलां गांव के पास बना अस्थायी बांध
सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला), 25 अगस्त (थिंद) – पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र के मंड क्षेत्र के आहली कलां गांव के पास बना अस्थायी बांध फिर से टूटने लगा है, जहां किसान अस्थायी बांध को बचाने के लिए युद्धस्तर पर बोरियाँ भर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी यहां खतरनाक स्थिति पैदा हो गई थी, उस समय संत बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में इलाके के किसानों ने कड़ी मशक्कत कर इसे बचाया था। किसानों ने बताया कि इस अस्थायी बांध से हजारों एकड़ धान की फसल बच रही है।
#ब्यास नदी
# जलस्तर
# आहली कलां
# गांव
# अस्थायी बांध