ब्यास नदी ने धारण किया रौद्र रूप

कपूरथला, 30 अगस्त (सुखवीर सिंह शेरगिल/प्रवीण बॉबी)- गांव राजेवाल में ब्यास नदी एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाने की तैयारी में है, जिसके चलते बांध टूटने की कगार पर पहुंच गया है। बांध टूटने से ब्यास नदी के किनारे के कई गांव इसकी चपेट में आ जाएंगे।