रणजीत सागर डैम की झील का जलस्तर बढ़ा  7 के 7 ही स्पील वे गेट खोले 


पठानकोट , 25 अगस्त - लगातार हो रही बरसात के कारण रणजीत सागर डैम की झील का जलस्तर बढ़ रहा था जो कि अब खतरे के निशान पर पहुंच चुका है रणजीत सागर डैम की झील के जलस्तर का पानी का लेबल 527 मी है जो कि खतरे का निशान है और अब 527 मी खतरे के निशान पर पहुंचने पर डैम  प्रशासन की ओर से इसके 7 के 7 ही स्पील वे गेट खोल दिए गए हैं जिसके कारण रावी दरिया में 50 हजार क्यूसिक पानी सीधा स्पील वे गेटों के रास्ते रावी दरिया में छोड़ा जा रहा है वही डैम के चारों यूनिट चलाकर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है जिससे रावी दरिया में पानी का स्तर लगातार बढ़ना शुरू हो चुका है जिसके चलते प्रशासन की ओर से लोगों को दरिया नालों से दूर रहने की हिदायत भी की गई है
इस बारे में जब डैम के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के कंट्रोल रूम कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डैम की झील के जलस्तर खतरे का निशान 527 मीटर है ओर पीछे से ज्यादा पानी आने के कारण स्पीलवे गेट खोलने पड़े है  ओर 7 स्पीलवे गेट खोल कर पानी रावी दरिया में सीधा छोड़ा जा रहा है

#रणजीत सागर डैम