ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने कुछ गांवों में करवाई अनाउंसमेंट 

कपूरथला, 24 अगस्त (अमरजीत कोमल) - ब्यास नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने कपूरथला सब-डिवीज़न के धुस्सी बांध  के किनारे बसे गांवों में ऐलान करवाया है कि वे ब्यास नदी की ओर बिल्कुल न जाएं। किसान नेता रशपाल सिंह फजलाबाद और तरसेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम तक ब्यास नदी का जलस्तर लगभग 4 फीट बढ़ गया है और प्रशासन ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ रहा है, उससे धुस्सी बांध के कमज़ोर हिस्सों को भी ख़तरा हो सकता है।

#ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने कुछ गांवों में करवाई अनाउंसमेंट