खड्ड में भारी पानी के कारण दो मंजिला इमारत गिरी
पठानकोट, 24 अगस्त (संधू) - पहाड़ों और पठानकोट में कल रात से हो रही लगातार बारिश के कारण, पठानकोट के कोठी मनवाल गांव में एक दो मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा आज सुबह पानी में डूब गया। मकान मालिक सतीश कुमार ने बताया कि जब उन्हें मकान गिरने की खबर मिली, तो वे तुरंत पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।
#खड्ड में भारी पानी के कारण दो मंजिला इमारत गिरी