राजस्थान का संगमेश्वर मंदिर इन दिनों जलमग्न, बाढ़ के पानी में डूबा मंदिर


बांसवाड़ा (राजस्थान)  ,25  अगस्त : राजस्थान का संगमेश्वर मंदिर इन दिनों जलमग्न है। हालात ये हैं कि मंदिर से जुड़े लोगों को यहां नाव के जरिये पहुंचना पड़ रहा है। दरअसल ये मंदिर माही और अनास नदियों के संगम पर स्थित है। ऐसे में इन दोनों नदियों के जलस्तर बढ़ने से संगमेश्वर मंदिर पूरी तरह से जलमग्न है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

#राजस्थान