राजस्थान में बारिश की वजह से 13 जिलों में स्कूल बंद
नई दिल्ली, 25 अगस्त - राजस्थान में मूसलाधार बारिश के बाद हर तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा है. सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक हर जगह आवागमन प्रभावित हुआ है. बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ आ गई और सैंकड़ों कच्चे-पक्के घर घर जल सैलाब में समा गए. लगातार भारी बारिश के कारण विशेष रूप से कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर के निचले इलाकों के जलमग्न हो गए. इसके बाद राहत बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा. बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजस्थान के करीब 20 जिलों के स्कूल-कॉलेज में बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया.
#राजस्थान