बिजली का करंट लगने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत
तपा मंडी, 25 अगस्त (कुलतार सिंह तपा)- इलाके के सदर बाजार के पास एक लोहे के गेट में करंट आने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कल से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न है, जिसके चलते मृतक बच्चा देवजीत पुत्र इंद्रजीत निवासी प्यारा लाल बस्ती तपा अन्य बच्चों के साथ बारिश का आनंद ले रहा था। जब वह सदर बाजार में मुख्य गेट के पास पहुंचा तो उसका हाथ लोहे के गेट को छू गया, जिसमें तेज करंट था और उसने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसके बाद अन्य बच्चों ने तुरंत शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और बच्चे को उठाकर एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया और बाद में सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। उसके साथ मौजूद बच्चों ने जब घर जाकर इस बारे में बताया तो परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे। घटना का पता चलते ही पुलिस और पावरकॉम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।