होशियारपुर एलपीजी टैंकर हादसा: पंजाब सरकार ने मुआवजे की घोषणा की
चंडीगढ़, 23 अगस्त - मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में हुई घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर ज़िले के गाँव मंडियालां में देर रात एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में विस्फोट हो गया। जिसमें कुछ लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हम ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की आत्मिक शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी।
#होशियारपुर एलपीजी