महिलाओं से लूटपाट के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार

बठिंडा, 23 अगस्त- एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने बताया कि 19 अगस्त को बहमन दीवाना रोड पर दो महिलाओं से लूटपाट की घटना हुई थी। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का बैग छीन लिया और उसे धक्का भी दिया, जिससे वह गिर गई। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हमें सूचना मिली थी कि इस मामले के दो आरोपी, अमनदीप सिंह और अमनप्रीत सिंह, इसी इलाके में हैं। उन्हें रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमनप्रीत सिंह घायल हो गया। दूसरे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

#महिलाओं से लूटपाट के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार