400 KV विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त
पधर, 31 अगस्त (कृष्ण भोज)- द्रंग के इलाका स्नोर की ग्राम पंचायत रोपा के गांव पायल में 400 केवी के दो बिजली टॉवर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे की चपेट में आने से कई घर भी टूट गए हैं। द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने 22 अगस्त को ही प्रशासन और पॉवर ग्रिड अधिकारियों को इस गंभीर स्थिति से अवगत करवाया था, लेकिन अब तक न तो कोई मौका हुआ और न ही कार्यवाही। यह गंभीर लापरवाही है। मैं ग्राम पंचायत राहला व स्थानीय जनता की ओर से उपायुक्त मंडी से निवेदन करता हूँ कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत व मुआवजा प्रदान करें।
#400 KV विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त