जोगिंदर नगर में निजी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, चालक सहित छह यात्री घायल

जोगिंदर नगर, 30 अगस्त (कृष्ण भोज) - मंडी–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगिंदर नगर शहर के गुरुद्वारे के समीप शनिवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे निजी बस न्यू प्रेम सर्विस और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक समेत छह यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे में घायल यात्रियों की पहचान किरण (54) निवासी ठाकुरद्वारा पालमपुर, ललित कुमार (54) निवासी पड्डल, मंडी, अमित कुमार, बस चालक, निवासी चंबा, सोनी ठाकुर (26) निवासी हराबाग, शालिनी (36) जोगिंदर नगर, रेखा (42) निवासी कस जोगिंदर नगर के रूप में हुई है। जोगिंदर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। 

डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि मामले में संवेदनशीलता के साथ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। 
 

#जोगिंदर नगर
# निजी बस
# ट्रक