हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, 900 से ज्यादा सड़कें बंद, दो दिन का ओरेंज अलर्ट
शिमला , 30 अगस्त -हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई जिलों में सड़क, बिजली, पेयजल और संचार आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। जगह-जगह भूस्खलन से नुकसान हो रहा है और 900 से अधिक सड़कें बंद पड़ी हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
सड़कें, ट्रांसफार्मर और पेयजल योजनाएं ठप… राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार शुक्रवार शाम तक दो नेशनल हाइवे और 914 सड़कें बंद रहीं। साथ ही 925 बिजली ट्रांसफार्मर और 266 पेयजल योजनाएं ठप हो गईं। सबसे ज्यादा नुकसान चंबा जिले में हुआ है जहां 265 सड़कें अवरुद्ध और 395 ट्रांसफार्मर खराब हो गए। मंडी में 222, कुल्लू में 160, सिरमौर में 96 और कांगड़ा में 60 सड़कें बंद हैं। कुल्लू जिले में 237, मंडी में 203 और लाहौल-स्पीति में 42 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। पेयजल योजनाओं में चंबा की 121, मंडी की 72 और शिमला व कुल्लू की 35-35 स्कीमें प्रभावित हुई हैं।भारी बारिश का सिलसिला जारी… बीते 24 घंटों में सिरमौर जिले के जतौन बैरेज में सर्वाधिक 140 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पालमपुर में 91, भरवाई में 80, संधोल में 77, पांवटा साहिब में 75, कसौली में 62, नाहन में 60, सोलन में 57, गोहर में 55 और बिलासपुर में 50 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी शिमला में भी शुक्रवार को भारी वर्षा हुई।अलर्ट और मौसम पूर्वानुमान…. मौसम विभाग ने 30 और 31 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। 1 और 2 सितंबर को येलो अलर्ट रहेगा, जबकि 3 और 4 सितंबर को भी मौसम खराब रहने की संभावना है। जिलावार पूर्वानुमान में 30 अगस्त को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि 31 अगस्त को उना, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।