मंडी-कुल्लू एनएच हणोगी के पास भूस्खलन से बंद, बड़ा हादसा टला
*कृष्ण भोज, पधर
पधर, 30 अगस्त - मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार सुबह हणोगी के समीप पहाड़ी से अचानक हुए भीषण भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब भूस्खलन हुआ उस समय मार्ग पर 15 से 20 वाहन गुजर रहे थे। इनमें सबसे आगे पुलिस का वाहन था। जैसे ही पुलिस ने पहाड़ी दरकते देखी तो तुरंत सभी वाहनों को रोक दिया। यदि समय रहते यह सावधानी न बरती जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल एनएचएआई की मशीनरी मौके पर राहत और बहाली कार्य में जुट गई है। दोपहर एक बजे तक मार्ग को यातायात के लिए सुचारू करने की संभावना जताई जा रही है।
इस बीच, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने यात्रियों से अपील की है कि एनएच पर सफर करते समय विशेष सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।