हिमाचल में 3 दिन मूसलाधार बारिश का खतरा: मंडी-शिमला में यलो अलर्ट
शिमला, 24 अगस्त (चमन शर्मा) - हिमाचल प्रदेश एक बार फिर भारी बारिश की जद में आने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले 3 दिन लगातार बारिश की चेतावनी दी है। आज मंडी और शिमला ज़िलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
किन जिलों में अलर्ट?
यलो अलर्ट – मंडी और शिमला
बारिश की संभावना – बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और ऊना
बारिश से भारी नुकसान
अब तक मानसून सीजन ने हिमाचल में बड़ा नुकसान किया है।
2326 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति नष्ट
#हिमाचल
# मूसलाधार बारिश
# मंडी-शिमला
# यलो अलर्ट