विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : इतिहास की घटनाएं भविष्य में सीख देती है
शिमला, 14 अगस्त (चमन शर्मा) - भाजपा जिलाध्यक्ष केशव चौहान ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस ऐसा दिन है जो हमें देश के विभाजन के दौरान हुई अपार पीड़ा, दर्दनाक घटनाओं और लाखों लोगों के जीवन पर पड़े प्रभाव की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस युवाओं को यह समझने का अवसर देता है कि स्वतंत्रता के समय किन परिस्थितियों और कारणों से यह विभाजन हुआ और इसके परिणामस्वरूप समाज और परिवारों पर कितना गहरा प्रभाव पड़ा। केशव चौहान ने कहा कि इतिहास की इन घटनाओं को जानना और याद रखना अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल हम अपने अतीत से सीख सकते हैं, बल्कि यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी त्रासदी दोबारा न घटे। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना बनाए रखें और स्वतंत्रता सेनानियों तथा विभाजन पीड़ितों के बलिदान को सदैव स्मरण करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, शिमला लोकसभा क्षेत्र एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप जी उपस्थित रहे। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री सुरेश भारद्वाज जी, पूर्व सांसद श्री वीरेंद्र कश्यप जी, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रूपा शर्मा जी, शिमला संसदीय क्षेत्र के सहप्रभारी श्री संजय सूद जी, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती ज्योति सेन जी, पूर्व प्रत्याशी एवं एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रवि मेहता जी, पंचायत प्रधान श्री स्वरूप जी, जिला महामंत्री श्री सत्यप्रकाश मानक जी, श्री राजेंद्र झिना जी, भाजपा उपाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा बाली जी, जिला सचिव श्री रमेश जी और विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।