हिमाचल :पठानकोट-मंडी फोरलेन पर चक्का जाम
कांगडा , 13 अगस्त - पुलिस जिला नूरपुर व प्रशासन जिला कांगडा के अधीन पड़ते पुलिस थाना ज्वाली के अधीन फोरलेन कंपनी में कार्यरत व्यक्ति मनोज कुमार (38) निवासी तखनियाड की संदिग्ध मौत मामले में गुस्साए परिजनों ने मृतक के शव को भाली में पठानकोट-मंडी फोरलेन के बीच रखकर चक्का जाम कर दिया शव को बीच फोरलेन रखकर फोरलेन कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि फोरलेन कंपनी में कार्यरत दो व्यक्तियों द्वारा पहले मनोज कुमार को कमरे में बन्द करके पीटा गया और बाद में उसको ट्रक से कुचल दिया गया इस मामले की शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक कातिलों को पकड़ा नहीं गया है मृतक के पिता साहबो सिंह व मृतक के भाइयों ने आरोप लगाया कि फोरलेन कंपनी में कार्यरत दो व्यक्तियों ने पहले मनोज कुमार को पीटा गया और बाद में कुचल दिया गया उन्होंने कहा कि जब तक कातिलों को पकड़ा नहीं जाता है, तब तक हम शव को नहीं उठाएंगे मामला बिगड़ते देख एसडीएम ज्वाली नरेंद्र जरियाल व डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह मौका पर पहुंचे तथा गुस्साए ग्रामीणों को शांत करवाने की कोशिश की एसडीएम ज्वाली नरेंद्र जरियाल व डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने परिजनों को समझाते हुए फोरलेन को खुलवाया तथा परिजन शव को उठाकर संस्कार ले लिए ले गए।