ऊना-अंब राजमार्ग पर भीषण हादसा, हमीरपुर के 2 युवकों की दर्दनाक मौत
ऊना, 13 जुलाई (हरपाल सिंह कोटला) - ऊना-अम्ब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटोड़ कलां गाँव के पास आज दोपहर हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। कार और स्कूटर की इस भीषण टक्कर में स्कूटर चकनाचूर हो गया और उस पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक युवक हमीरपुर ज़िले के बताए जा रहे हैं। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
#ऊना-अंब राजमार्ग