2030 तक 3000 करोड़ रुपया मेडिकल तकनीक पर खर्च किया जाएगा
शिमला, 11 अगस्त - IGMC चामियाणा अस्पताल में पहली रोबोटिक सहायता से सर्जरी पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि AIIMS के स्तर की मेडिकल तकनीक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों में हम देने जा रहे हैं। 2030 तक 3000 करोड़ रुपया मेडिकल तकनीक पर खर्च किया जाएगा। मुझे इसका दुख है कि IGMC की MRI मशीन करीब 20 साल पुरानी है। अगर हम अच्छी तकनीक देंगे तो गांव में रहने वाले मरीजों का अच्छा इलाज हो सकता है। हमने फैसला किया है कि IGMC पदों को भरा जाएगा।
#2030 तक 3000 करोड़ रुपया मेडिकल तकनीक पर खर्च किया जाएगा