सड़क हा.दसे में पुलिस के दो सब-इंस्पेक्टर की मौ.त
जम्मू (रवि शर्मा)- जम्मू-कश्मीर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो सब-इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत होने का समाचार है। इस खबर से पूरे जम्मू-कश्मीर में मातम छाया हुआ है। वहीं परिवार सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 सब-इंस्पेक्टर श्रीनगर से श्री अमरनाथ यात्रा ड्युटी खत्म कर के अपने नीजि वाहन से जम्मू लौट रहे थे, तभी उनका वाहन टेनजन बाईपास नौगाम में एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें दो सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
जान गंवाने वालों में सब-इंस्पेक्टर शुभम सेठ जम्मू के रहने वाले थे जबकि सब-इंस्पेक्टर सचिन वर्मा सांबा के रहने वाले थे।
वहीं जैसे ही इन दोनों की मौत की खबर आई, उनके परिवार में मातम पसर गया और अधिकारियों व नेताओं का परिवार को सांत्वना देने आने का सिलसिला शुरू हो गया।
वहीं जम्मू में सब-इंस्पेक्टर शुभम सेठ के घर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा भी पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर दुख जताया।
सत शर्मा ने कहा कि दोनों सब-इंस्पेक्टर ने बहादुरी श्री अमरनाथ यात्रा पर ड्युटी निभाई और ऐसे जाबाजों की वजह से ही यात्रा सफल हो पाई!
उन्होनें कहा कि देश व जम्मू-कश्मीर दोनों सब इंस्पेक्टर के योगदान को हमेशा याद रखेगा।