सत्र देखने आए छात्र छात्राओं से विधानसभा अध्यक्ष ने किया संवाद
शिमला, 19 अगस्त (चमन शर्मा) - हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने विधान सभा की कार्यवाही देखने आए शैलेडे पब्लिक स्कूल शिमला के छात्र- छात्राओं के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने छात्रों से कई प्रश्न पूछे जिसका बच्चों ने बड़ी तत्परता के साथ जवाब दिया। विधान सभा अध्यक्ष ने पूछा कि विधान सभा क्या है? तथा विधायक कहां से चुन कर आते हैं जिसका इन सभी छात्रों ने सिलसिलेवार उत्तर दिया। इस अवसर पर वार्तालाप करते हुए कुलदीप सिंह पठनियां ने कहा कि लोक सभा तथा विधान सभा लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर है जहां देश तथा प्रदेश के कानून बनाए जाते हैं। पठानियां ने कहा कि कानून बनाने का अधिकार केवल चुने हुए प्रतिनिधियों का होता है।
उन्होने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और भारत युवाओं का देश है तथा दुनियां में सबसे ज्यादा युवा हमारे देश में हैं। उन्होने कहा कि इस युवा शक्ति को देश के उत्थान तथा सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारे देश के युवा काफी जागरूक हैं तथा अपनी जागरूकता का परिचय उन्होने बाल सत्र में दिया था। जिसका आयोजन इस सदन में किया गया था। पठानियां ने कहा कि वह शीघ्र ही बाल सत्र की तरह किसानों तथा युवाओं के लिए भी एक सत्र करवाना चाहते हैं ताकि वे भी संसदीय प्रणाली को अच्छी तरह से समझ सकें कि यह प्रणाली कैसे काम करती है। पठानियां ने इस अवसर पर सभी छात्र - छात्राओं को अपनी ओर से उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।