भारी बारिश से हिमाचल बेहाल, मंडी-पठानकोट, मंडी-कुल्लू एनएच सहित वैकल्पिक मार्ग बंद
कृष्ण भोज, पधर
शिमला , 20अगस्त - प्रदेश में लगातार जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडी–कुल्लू–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बीते मंगलवार से पंडोह, जोगणी मोड़ और दवाड़ा के पास भूस्खलन से बंद पड़ा हुआ है। वहीं कुल्लू के लिए दूसरा वैकल्पिक मार्ग मंडी–बजौरा भी टिहरी के समीप कनौज के पास सड़क धंसने से पिछले तीन दिनों से अवरुद्ध है। दोनों मार्ग बाधित होने से हजारों यात्री व पर्यटक फंसे हुए हैं।
इधर, मंडी–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग-154 भी बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिजनी के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया। मार्ग को तुरंत बहाल करना संभव नहीं है। छोटे वाहनों को पाली–नगरोटा–कटिंडी और साहल–गरलोग मार्ग से भेजा जा रहा है, जबकि बड़े वाहनों के लिए अभी तक कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं है। लोक निर्माण विभाग डाइनापार्क–कटिंडी सड़क का निरीक्षण कर रहा है ताकि भारी वाहनों की आवाजाही की संभावनाएं तलाशी जा सकें।