सिमरनजीत सिंह मान बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों में पहुंचे
फाजिल्का, 31 अगस्त (बलजीत सिंह)- फाजिल्का ज़िले में सतलुज नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित गाँवों में बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जानने पहुंचे सिमरनजीत सिंह मान ने ग्रामीणों से बातचीत की। साथ ही, उन्होंने मौजूदा सरकार और प्रशासन से लोगों की मदद करने की अपील की। सिमरनजीत सिंह मान एनडीआरएफ की मदद से अपने समर्थकों के साथ नाव पर सवार होकर कवाँ वाली पुल के उस पार झंगर भैणी, रेती वाली भैणी, महात्मा नगर आदि गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों का हालचाल जाना।
इस अवसर पर उन्होंने पाकिस्तान स्थित सिखों के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब करतारपुर साहिब से पानी निकालने और सफ़ाई व्यवस्था करने के लिए पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ का भी आभार व्यक्त किया।