कपूरथला : ढिलवां मंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी में मिला तैरता शव
कपूरथला के ढिलवां मंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी में आज शाम एक व्यक्ति का शव तैरता हुए मिला है। बताया जा रहा है कि वह कल शाम से घर से लापता था। वहीँ घटना की सूचना के बाद मौके ओर पहुंची ढिलवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने करते हुए बताया कि मृतक के भाई के बयान पर कार्यवाही की जा रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान बूटा मोहम्मद (40 वर्ष) पुत्र मीता मोहम्मद वासी ढिलवां के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बूटा मोहम्मद वासी ढिलवां कल शाम को घर से गया था। लेकिन वापिस नहीं आय सारी परिजन उसको तलाशते रहे। और आज सुबह से भी उसी तलाश की जा रही थी। और शाम को मंड में बढ़ के पानी से उसका शव बरामद हुआ है। वहीं सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति मछली पकड़ने के लिए दरिया के नजदीक गया था और उसका पैर फिसलने से वह पानी के बहाव में बह गया। हालांकि मछली पकड़ने वाली बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। लेकिन पैर फिसलने की बात पुलिस अधिकारी भी कह रहे है।